जिनवाणी मोक्ष नसैनी है
Karaoke :
जिनवाणी मोक्ष नसैनी है ॥टेक॥
जीव कर्म के जुदा करन को, ये ही पैनी छेनी है ॥
जिनवाणी मोक्ष नसैनी है ॥1॥
जो जिनवाणी नित अभ्यासे, वो ही सच्चा जैनी है ॥
जिनवाणी मोक्ष नसैनी है ॥2॥
जो जिनवाणी उर न धरत है, सैनी हो के असैनी है ॥
जिनवाणी मोक्ष नसैनी है ॥3॥
पढ़ो लिखो ध्यावो जिनवाणी, यदि सुख शांति लेनी है ॥
जिनवाणी मोक्ष नसैनी है ॥4॥