जिनवाणी माता से बोले आतम नन्द लाला
Karaoke :
जिनवाणी माता से बोले आतम नन्द लाला |
मैं तो था गोरा माँ, कैसे हुआ काला ||
बोली जिनवाणी माता, भूल करी भारी ,
आतम ने अनात्मा से की है रिश्तेदारी,
भाव कृष्ण लेश्या ने, हो sss अपना रंग डाला, इसीलिए काला ||
सुज्ञान शुक्ल लेश्या को तूने तजा रे ,
कुमत कृष्ण लेश्या के सर्व अंग कारे,
कारे नैन वाली ने, हो sss अपना रंग डाला, इसीलिए काला ||
सम्यक्त्व साबुन ज्ञान, नीर को सजा ले
चारित्र घाट पर तू जाकर नहा ले
अनेको को रत्नत्रय ने, हो sss अपना रंग डाला, इसीलिए काला ||