वनवासी सन्तों को नित ही, अगणित बार नमन हो ।द्रव्य-नमन हो भाव-नमन हो, अरु परमार्थ-नमन हो ॥टेक॥गृहस्थ अवस्था से मुख मोड़ा, सब आरम्भ परिग्रह छोड़ा ।ज्ञान ध्यान तप लीन मुनीश्वर, अगणित बार नमन हो ॥१॥जग विषयों से रहे उदासी, तोड़ी जिनने आशा पाशी ।ज्ञानानंद विलासी गुरुवर, अगणित बार नमन हो ॥२॥अहंकार ममकार न लावें, अंतरंग में निज पद ध्यावें ।सहज परम निर्ग्रन्थ दिगम्बर, अगणित बार नमन हो ॥३॥ख्यातिलाभ की नहिं अभिलाषा, सारभूत शुद्धातम भासा ।आतमलीन विरक्त देह से, अगणित बार नमन हो ॥४॥उपसर्गों में नहिं अकुलावें, परीषहों से नहीं चिगावें ।सहज शान्त समता के धारक, अगणित बार नमन हो ॥५॥जिनशासन का मर्म बतावें, शाश्वतसुख का मार्ग दिखावें ।अहो-अहो जिनवर से मुनिवर, अगणित बार नमन हो ॥६॥ऐसा ही पुरुषार्थ जगावें, धनि निर्ग्रन्थ दशा प्रगटावें ।समय-समय निर्ग्रन्थ रूप का, सहजपने सुमिरन हो ॥७॥