जहाँ महावीर ने जन्म लिया, मैं गीत वहां के गाता हूँ ।जिसका कण-कण पावन है, मैं उस भू को शीश नवाता हूँ ॥थी चेत सुधि तेरस महान, अवतरित धरा पर वीर हुआ ।भूमण्डल पर छा गयी शांति, जब महावीर का जन्म हुआ ।इस पावन भू की महिमा सुन, मैं रोज रोज हर्षाता हूँ ॥१॥सिद्धार्थ पिता का नौनिहाल, जग की आँखों का तारा था ।त्रिशला माँ के दिल से पूछो वो उनका राज दुलारा था ।उस वीर प्रभु की महिमा सुन, मैं नित-नित शीश झुकता हूँ ॥२॥तुम जियो सभी को जीने दो, था धर्म यही जो बतलाया ।हिंसा से मुक्ति नहीं मिलती, ये सबके दिल में ठहराया ।उस वीर प्रभु की पूजा में, श्रद्धा के सुमन चढ़ाता हूँ ॥३॥