म्हारे आंगण आज आई
Karaoke :
म्हारे आंगण आज आई देखो मंगल घड़ी
मंगल घड़ी आई पावन घड़ी…
म्हारे आंगण आज आई देखो मंगल घड़ी ॥टेक॥
त्रिशला माता जी ललना जायो,
तीर्थङ्कर सुत वीर घर आयो ।
दुल्हन सी आज लागे देखो कुंडलपुरी ॥म्हारे ... १॥
अंतिम जन्म लिया प्रभु तुमने ।
स्वानुभूति रमणी को रमने ।
फिर नरकों में भी पलभर देखो शांति पड़ी ॥म्हारे ... २॥
सुरपति ऐरावत ले आए ।
शचि इंद्राणी मंगल गाए ।
कलशा सजाके आए इंद्र नीर भरी ॥म्हारे ... ३॥
गगनमई पालने में झूले ।
निज वैभव के रतन न भूले ।
महावीर प्रभुजी महिमा तुमरी जग में बड़ी ॥म्हारे ... ४॥