श्री अरिहंत सदा मंगलमय मुक्तिमार्ग का करें प्रकाश ।मंगलमय श्री सिद्ध प्रभु जो निज स्वरूप में करें विलास ।शुद्धात्म के मंगल साधक साधु पुरुष की सदा शरण हो ।धन्य घड़ी वह धन्य दिवस जब मंगलमय मंगलाचरण हो ॥१॥मंगलमय चैतन्य स्वरों में परिणति की मंगलमय लय हो ।पुण्य पाप की दुखमय ज्वाला निज आश्रय से त्वरित विलय हो।देव शास्त्र गुरु को वंदन कर मुक्तिवधू का त्वरित वरण हो ।धन्य घड़ी वह धन्य दिवस जब मंगलमय मंगलाचरण हो ॥२॥मंगलमय पांचों कल्याणक मंगलमय जिनका जीवन है ।मंगलमय वाणी कल्याणी शाश्वत सुख की भव्य सदन है ।मंगलमय सतधर्म तीर्थ कर्ता की मुझको सदा शरण हो ।धन्य घड़ी वह धन्य दिवस जब मंगलमय मंगलाचरण हो ॥३॥सम्यग्दर्शन ज्ञान चरणमय मुक्तिमार्ग मंगल दायक है ।सर्व पाप माल का क्षय कर के शाश्वत सुख का उत्पादक है ।मंगल गुण पर्यायमयी चैतन्यराज की सदा शरण हो ।धन्य घड़ी वह धन्य दिवस जब मंगलमय मंगलाचरण हो ॥४॥