कोई राज महल में रोए, कोई पर्ण कुटीर में सोएअलग अलग हैं जनम के अंगना, मरण का मरघट एक है ॥टेक॥कोई हलकी कोई भारी, कोई गहरी कोई उथलीसब माटी की बनी गगरियाँ, ना कोई असली ना कोई नकलीअलग अलग घट भरे गूजरियां, पनघट सबका एक है ॥कोई राज महल में रोए, कोई पर्ण कुटीर में सोए ॥१॥कहीं फिरोजी कहीं है पीले, लाल गुलाबी काले नीलेभांति-भांति की तसवीरों ने, रंग भरे हैं सूखे गीलेचेहरे सबके अलग अलग हैं, मोह का घूँगट एक है ॥कोई राज महल में रोए, कोई पर्ण कुटीर में सोए ॥२॥खेल रहे सब आँख मिचोली, सबकी सूरत देख सलोनी सोच समझकर दांव लगा ले, टाले नहीं टाले जो होनीअलग अलग अलग सब खेल खिलाड़ी, मिरमिट सबकी एक है ॥कोई राज महल में रोए, कोई पर्ण कुटीर में सोए ॥३॥ सब जाएंगे आगे पीछे, हाथ पसारे आँखें मीचेस्वर्ग-नरक सब सांची बातें, पुण्य से ऊंचे, पाप से नीचेआए तो सौ सौ अंगड़ाई, मौत की करवट एक है ॥कोई राज महल में रोए, कोई पर्ण कुटीर में सोए ॥४॥