मैनासुंदरी कहे पिता से भाग्य उदय जब आएगा ।कोडी पति जो दिया आपने, काम-देव बन जाएगा ॥बोले पिता इक दिन बेटी से, किसके भाग्य का खाती होसब-कुछ मैंने दिया है तुम, क्या मेरे अवगुण गाती हो ॥मैना बोली मीठे बैना, सच्ची बात बताती हूँ ।जो सत्कर्म किए थे मैंने उसका ही फल पाती हूँ ।अपने सत्कर्मों के बदले, हर दुख सुख बन जाएगा ॥१... मैना॥कोडी पिता ने दंभी होकर, कोडी का रोगी बुलवाया ।प्राणों से प्यारी मैना का फिर, ब्याह उसी से रचवाया ।सागर रोया, रो दी नगरिया, पर्वत का दिल थर्राया ॥आई विदाई की बेला तो, बाप का दिल भी भर आया ।मेरे कहानी जो भी सुनेगा, नफरत ही कर पाएगा ॥२... मैना॥तुमने मुझको दुख में भेजा, अपना फर्ज निभाया है ।कल क्या होगा, किसने जाना, कर्म बली कहलाया है ॥इन कर्मों की लीला न्यारी, सबको नाच नचाते हैं ।शाम को राजा बनने वाले, सुबह को ही बन जाते हैं ।मेरी किस्मत सुख होगा तो, दुख भी सुख हो जाएगा ॥३ ... मैना॥