सुन ले ओ भोले प्राणी, दो दिन की जिन्दगानी,माया का खेल प्यारे, सारा यह जान फानी ॥सुन ले ओ भोले प्राणी, दो दिन की जिन्दगानी ॥टेक॥चलना जरूर होगा, राजा हो चाहे रानी,आने के बाद जाना, यह रीत है पुरानी ॥सुन ले ओ भोले प्राणी, दो दिन की जिन्दगानी ॥१॥मतलब के रिश्ते नाते मतलब का है जमाना,झूठे जहाँ की सारी झूठी है यह कहानी ॥सुन ले ओ भोले प्राणी, दो दिन की जिन्दगानी ॥२॥तू जोड़ जोड़ माया, क्यूँ पाप है कमाता,आखिर में संग तेरे, कौड़ी न एक जानी ॥सुन ले ओ भोले प्राणी, दो दिन की जिन्दगानी ॥३॥छोटी सी जिन्दगी में, कोई नेक काम करले,नेकी बदी ही जग में, जीवन की है निशानी ॥सुन ले ओ भोले प्राणी, दो दिन की जिन्दगानी ॥४॥