आओ झूलें मेरे चेतन आतम भवन में ।आतम भवन में चेतन अपने भवन में ॥टेक॥काहे का वहाँ वृक्ष खड़ा है, काहे की झूल पड़ी वामें ?सम्यक्दर्शन वृक्ष खड़ा है, ज्ञान की झूल पड़ी वामें ।आओ झूलें मेरे चेतन आतम भवन में ॥१॥काहे की वामें पटरी पड़ी है, कौन झुलावे वहाँ झूलना ?चारित्र की वामें पटरी पड़ी है, अनुभव झुलावे वहाँ झूलना ।आओ झूलें मेरे चेतन आतम भवन में ॥२॥ऐसा झूला जो कोई झूले आनंद पावे आतम में ।आनंद पावे आतम में, आनंद पावे आतम में ॥आओ झूलें मेरे चेतन आतम भवन में ।आतम भवन में चेतन अपने भवन में ॥३॥