आओ झूलें मेरे चेतन
Karaoke :
आओ झूलें मेरे चेतन आतम भवन में ।
आतम भवन में चेतन अपने भवन में ॥टेक॥
काहे का वहाँ वृक्ष खड़ा है, काहे की झूल पड़ी वामें ?
सम्यक्दर्शन वृक्ष खड़ा है, ज्ञान की झूल पड़ी वामें ।
आओ झूलें मेरे चेतन आतम भवन में ॥१॥
काहे की वामें पटरी पड़ी है, कौन झुलावे वहाँ झूलना ?
चारित्र की वामें पटरी पड़ी है, अनुभव झुलावे वहाँ झूलना ।
आओ झूलें मेरे चेतन आतम भवन में ॥२॥
ऐसा झूला जो कोई झूले आनंद पावे आतम में ।
आनंद पावे आतम में, आनंद पावे आतम में ॥
आओ झूलें मेरे चेतन आतम भवन में ।
आतम भवन में चेतन अपने भवन में ॥३॥