कैसो सुंदर अवसर आयो है
Karaoke :
तर्ज : काई जमानो आग्यो रे
कैसो सुंदर अवसर आयो है, आयो है
ज्ञान स्वभावी आत्मा, मेरे मन को भायो है ॥
भूतकाल प्रभु आपका, वह मेरा वर्तमान,
वर्तमान जो आपका, वह भविष्य मम जान ॥
रूप तुम्हारा सबसे न्यारा, भेद ज्ञान करना,
जौलों पौरुष थके न तौलों, उद्यम सो चरना ॥
अनुभव चिंतामणी रतन, अनुभव है रस कूप,
अनुभव मारग मोक्ष को, अनुभव मोक्ष स्वरूप ॥
जो कर्त्ता सो भोक्ता, साथी सगा न कोय,
धर्म छुडावे बंध ते, धर्म धरो सब कोय ॥
निर्मल ध्यान लगाय कर, कर्म कलंक नशाय,
भये सिद्ध परमात्मा, वन्दूं मन वच काय ॥