देख तेरी पर्याय की हालत क्या हो गई भगवान तू तो गुण अनन्त की खानचिदानन्द चैतन्य राज क्यों अपने से अनजानतुझमें वैभव भरा महान ॥टेक॥बड़ा पुण्य अवसर यह आया, श्री जिनवर का दर्शन पायाजिनने निज में निज को ध्याया, शास्वत सुखमय वैभव पायाइसीलिए शी जिन कहते है करलो भेद-विज्ञानतू तो गुण अनन्त की खान ॥देख...१॥तन चेतन को भिन्न पिछानो, रत्नत्रय की महिमा जानोनिज को निज पर को पर जानो, राग-भाव से मुक्ति न मानोसप्त तत्त्व की यही प्रतीति देगी मुक्ति महान तू तो गुण अनन्त की खान ॥देख...२॥अपने में अपनापन लाओ, निर्ग्रंथों का पथ अपनाओनिज स्वभाव में ही रम जाओ, निर्मल सम्यकचारित्र पाओसम्यग्दर्शन ज्ञान चरित्रमय मुक्ति-मार्ग पहचानतू तो गुण अनन्त की खान ॥देख...३॥