हम तो विषयों की लहर में बह गये
Karaoke :
हम तो विषयों की लहर में बह गये,
मोक्ष का मारग मिला पर रह गये ।
भूल बैठे अपने कष्टों की कथा,
मार वो नरकों की हम सब सह गये।
दीन पशु का जन्म पाया रो लिया,
सागरों आंसू हमारे बह गये ।
देवगति चारित्र बिन सूनी रही।
हम वहां असमर्थ बनकर रह गये ।
नर जन्म पाकर के पुजारी सो गया,
सुन सका नहीं बोल सद् गुरु कह गये।
हम तो विषयों की लहर में बह गये ।
मोक्ष का मारग मिला पर रहे गये ॥