nikkyjain@gmail.com

🙏
श्री
Click Here

सांवरिया के नाम
Karaoke :
तर्ज : मन डोले मेरा तन डोले

सांवरिया के नाम जपेतैं, छूट जाय भव-भामरिया ॥टेक॥

दुरित दुरत पुन पुरत फुरन गुन, आतम की निधि आगरिया ।
विघटत है परदाह चाह झट, गटकत समरस गागरिया ॥
सांवरिया के नाम जपेतैं, छूट जाय भव-भामरिया ॥१॥

कटत कलंक कर्म कलसायन, प्रगटत शिवपुर डागरिया ।
फटत घटाघन मोह छोह हट, प्रगटत भेद-ज्ञान घरिया ॥
सांवरिया के नाम जपेतैं, छूट जाय भव-भामरिया ॥२॥

कृपा-कटाक्ष तुमारी ही तैं, जुगल-नाग-विपदा टरिया ।
धार भये सो मुक्तिरमावर, 'दौल' नमै तुव पागरिया ॥
सांवरिया के नाम जपेतैं, छूट जाय भव-भामरिया ॥३॥



अर्थ : साँवरे रंगवाले (श्याम वर्णवाले) हे भगवान पार्श्वनाथ ! आपका नाम जपने से, नाम स्मरण करने से, भव-भ्रमणरूपी भँवर से छुटकारा हो जाता है।

पाप छुप जाते हैं, नष्ट हो जाते हैं ; गुणों का विकास होता है और आत्मनिधि प्रकाशित हो जाती है, प्रकट होती है । समतारूपी रस से भरी गागर-मटकी को गटकने से, निगलने से, पान करने से अन्य अर्थात् परद्रव्य की कामनारूपी दाह / जलन नष्ट हो जाती है।

कर्मरूपी कलश-पात्र का दाग (काला निशान) जैसे ही नष्ट होता है अर्थात् कर्म के हटते ही मोक्ष की राह स्पष्ट दिखाई देने लगती है और मोहरूपी छाई घटा के विघटने से - बादलों के बिखरने से तत्काल भेद-ज्ञान होता है। स्व और पर का भेद स्पष्ट समझ में आने लगता है।

आपकी कृपा-दृष्टि के कारण ही अग्नि में झुलसते नाग के जोड़े का उद्धार हुआ। ऐसे आपको हृदय में धारण करने से अनेकजन मोक्षरूपी लक्ष्मी के स्वामी हो गए। ऐसे आपके चरणों में दौलतराम नमन करते हैं।
Close

Play Jain Bhajan / Pooja / Path

Radio Next Audio

देव click to expand contents

शास्त्र click to expand contents

गुरु click to expand contents

कल्याणक click to expand contents

अध्यात्म click to expand contents

पं दौलतराम कृत click to expand contents

पं भागचंद कृत click to expand contents

पं द्यानतराय कृत click to expand contents

पं सौभाग्यमल कृत click to expand contents

पं भूधरदास कृत click to expand contents

पं बुधजन कृत click to expand contents

पर्व click to expand contents

चौबीस तीर्थंकर click to expand contents

दस धर्म click to expand contents

selected click to expand contents

नित्य पूजा click to expand contents

तीर्थंकर click to expand contents

पाठ click to expand contents

स्तोत्र click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

loading