तेरो करिलै काज बखत
Karaoke :
तेरो करिलै काज बखत फिर ना ।
नर भव तेरे वश चालत है, फिर पर भव परवश परना ॥टेक॥
आन अचानक कंठ दवैगो, तब तोकों नहीं शरना ।
यातैं विलम न ल्याय बावरे, अबही कर जो है करना ॥१॥
जग जीवन की दया धार उर, दान सूपात्रनि कर धरना ।
जिनवर पूजि शास्त्र सुनि नितप्रति, 'बुधजन' संवर आचरना ॥२॥