हो जिनवाणी जू तुम
Karaoke :
हो जिनवाणी जू, तुम मोकों तारोगी ॥टेक॥
आदि अन्त अविरुद्ध बचन तें, संशय भ्रम निरवारोगी ।
जिनवाणी माता, तुम मोकों तारोगी ॥1॥
ज्यों प्रतिपालित गाय वत्स कौ, त्यों ही मुझको पालोगी ।
जिनवाणी माता, तुम मोकों तारोगी ॥2॥
सन्मुख काल बाघ जब आवै, तब तत्काल उबारोगी ।
जिनवाणी माता, तुम मोकों तारोगी ॥3॥
'बुधजन' दास विनवै माता, या विनती उर धारोगी ।
जिनवाणी माता, तुम मोकों तारोगी ॥4॥
उलझी रहो हूँ मोह जाल में, ताकों तुम सुरझारोगी ।
जिनवाणी माता, तुम मोकों तारोगी ॥5॥