भगवन मरुदेवी के
Karaoke :
भगवन मरुदेवी के लाल, मुक्ति की राह बताने वाले ।
राह बताने वाले सबका, भ्रम मिटाने वाले ॥टेक॥
लीना अवधपुरी अवतार, छा गयो जग में आनन्दकार ।
बोले सुरनर जय जयकार, सारे जिन गुण गाने वाले ॥
भगवन मरुदेवी के लाल, मुक्ति की राह बताने वाले ॥1॥
जग में था अज्ञान महान, तुमने दिया सबों को ज्ञान ।
करके मिथ्यामत को भान, केवल ज्ञान उपाने वाले ॥
भगवन मरुदेवी के लाल, मुक्ति की राह बताने वाले ॥2॥
तुमने दिया धरम उपदेश, जामें राग द्वेष नहीं लेश ।
तुम सतब्रह्मा विष्णु महेश, शिव मारग दर्शाने वाले ॥
भगवन मरुदेवी के लाल, मुक्ति की राह बताने वाले ॥3॥
जग जीवन पे करुणाधार, तुमने दिया मंत्र नवकार ।
जिससे हो गये भवदधि पार, लाखों निश्चय लाने वाले ॥
भगवन मरुदेवी के लाल, मुक्ति की राह बताने वाले ॥4॥
बैरी कर्म बड़े बल बीर, देते सब जीवों को पीर ।
'न्यामत' हो रहा अधम अधीर, तुमहीं धीर बँधाने वाले ॥
भगवन मरुदेवी के लाल, मुक्ति की राह बताने वाले ॥5॥