कर सकल विभाव अभाव
Karaoke :
कर सकल विभाव अभाव, मिटा दो बिकलपता मन की ॥टेक॥
आप लखे आपमें आपा गत ब्योहारन की ।
तर्क वितर्क तजो इसकी और भेद बिज्ञानन की ॥
कर सकल विभाव अभाव, मिटा दो बिकलपता मन की ॥१॥
यह परमातम यह मम आतम, बात बिभावन की ।
हरो हरो बुधनय प्रमाण की और निक्षेपन की ॥
कर सकल विभाव अभाव, मिटा दो बिकलपता मन की ॥2॥
ज्ञान चरण की बिकलप छोड़ो छोड़ो दर्शन की ।
'न्यामत' पुद्गल हो पुद्गल चेतन शक्ती चेतन की ॥
कर सकल विभाव अभाव, मिटा दो बिकलपता मन की॥3॥