मत कर तू
Karaoke :
मत कर तू अभिमान रे भाई, झूठी तेरी शान ॥टेक॥
तेरे जैसे लाखों आये, लाखों इस माटी ने खाये,
रहा न नाम निशान, रे भाई ॥
मत कर तू अभिमान, झूठी तेरी शान ॥१॥
माया का अंधकार निराला, बाहर उजला अन्दर काला,
मूरख इसको जान, रे भाई ॥
मत कर तू अभिमान, झूठी तेरी शान ॥२॥
झूठी माया झूठी काया, वही तिरा जिन प्रभु गुण गाया,
जपले वीर भगवान, रे भाई ॥
मत कर तू अभिमान, झूठी तेरी शान ॥३॥
तेरे पल्ले हीरे मोती, मेरे मन मन्दिर में ज्योति,
कौन हुआ धनवान, रे भाई ॥
मत कर तू अभिमान, झूठी तेरी शान ॥४॥
मुश्किल से यह नर तन पाया, जैन धर्म का शरणा पाया,
करले निज कल्याण, रे भाई ॥
मत कर तू अभिमान, झूठी तेरी शान ॥५॥