माँ सुनाओ मुझे वो कहानी
Karaoke :
माँ सुनाओ मुझे वो कहानी
जिससे हो जावे भव-दुख की हानि
जिसमें शुद्धात्मा की कथा हो
मुनियों के आचरण की दशा हो
संकटों में सहारा हमें दे
ज्ञान-धारा का अमृत बहा दे
जिससे मिल जाए आतम सुहानी ॥माँ...१॥
जो विभावों की दृष्टि हटाए
जो स्वभावों की दृष्टि कराए
जिसमें शुद्धात्म का रस भरा हो
जिसमें मुक्ति की पकती कथा हो
जिससे परिणति होवे वीतरागी ॥माँ...२॥
पाप भावों से हमें जो बचा दे
आत्म-हिट की विशुद्धि जगा दे
ऐसी लॉरी हमें तू सुना दे
मोह की नींद जो भगा दे
माँ दिखा वो चेतन निशानी ॥माँ...३॥