nikkyjain@gmail.com

🙏
श्री
Click Here
समुच्चय-महाअर्घ्य
पूजूँ मैं श्री पंच परमगुरु, उनमें प्रथम श्री अरहन्त ।
अविनाशी अविकारी सुखमय, दूजे पूजूँ सिद्ध महंत ॥
तीजे श्री आचार्य तपस्वी, सर्व साधु नायक सुखधाम ।
उपाध्याय अरु सर्व साधु प्रति, करता हूँ मैं कोटि प्रणाम ॥
करूँ अर्चना जिनवाणी की, वीतराग विज्ञान स्वरूप ।
कृतिमाकृतिम सभी जिनालय, वन्दूँ अनुपम जिनका रूप ॥
पंचमेरु नन्दीश्वर वन्दूँ, जहाँ मनोहर हैं जिनबिम्ब ।
जिसमें झलक रहा है प्रतिपल, निज ज्ञायक का ही प्रतिबिम्ब ॥
भूत भविष्यत् वर्तमान की, मैं पूजूँ चौबीसी तीस ।
विदेह क्षेत्र के सर्व जिनेन्द्रों, के चरणों में धरता शीश ॥
तीर्थंकर कल्याणक वन्दूँ, कल्याणक अरु अतिशय क्षेत्र ।
कल्याणक तिथियाँ मैं चाहूँ, और धार्मिक पर्व विशेष ॥
सोलहकारण दशलक्षण अरु, रत्नत्रय वन्दूँ धर चाव ।
दानमयी जिनधर्म अनूपम, अथवा वीतरागता भाव ॥
परमेष्ठी का वाचक है जो, ॐकार वन्दूँ मैं आज ।
सहस्रनाम की करूँ अर्चना, जिनके वाच्य मात्र जिनराज ॥
जिसके आश्रय से ही प्रगटें, सभी पूज्यपद दिव्य ललाम ।
ऐसे निज ज्ञायक स्वभाव की, करूँ अर्चना मैं अभिराम ॥
(दोहा)
भक्तिमयी परिणाम का, अद्भुत अर्घ्य बनाय ।
सर्व पूज्य पद पूजहूँ, ज्ञायक दृष्टि लाय ॥

ॐ ह्रीं श्री अरहन्तसिद्धाचार्योपाध्यायसर्वसाधुभ्यो, द्वादशांगजिनवाणीभ्यो उत्तमक्षमादि दशलक्षणधर्माय, दर्शनविशुद्धयादि षोडशकारणेभ्यो, सम्यग्दर्शन ज्ञान चारित्रेभ्य: त्रिलोकसम्बन्धी कृत्रिमाकृत्रिम जिनचैत्य चैत्यालयेभ्यो पंचमेरू अशीतिचैत्यालयेभ्यो, नन्दीश्वर द्वीपस्थद्विपंचाशज्जिनालयेभ्यो, श्री सम्मेदशिखर, गिरनारगिरि, कैलाशगिरि, चम्पापुर, पावापुर-आदिसिद्धक्षेत्रेभ्यो, अतिशयक्षेत्रेभ्यो, विदेहक्षेत्र स्थित सीमंधरादि विद्यमान विंशति तीर्थंकरेभ्यो, ऋषभादि चतुर्विंशति-तीर्थंकरेभ्यो, भगवज्जिन सहस्राष्ट नामेभ्येश्च अनर्घ्यपद प्राप्तये महाअर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा

Close

Play Jain Bhajan / Pooja / Path

Radio Next Audio

देव click to expand contents

शास्त्र click to expand contents

गुरु click to expand contents

कल्याणक click to expand contents

अध्यात्म click to expand contents

पं दौलतराम कृत click to expand contents

पं भागचंद कृत click to expand contents

पं द्यानतराय कृत click to expand contents

पं सौभाग्यमल कृत click to expand contents

पं भूधरदास कृत click to expand contents

पं बुधजन कृत click to expand contents

पर्व click to expand contents

चौबीस तीर्थंकर click to expand contents

दस धर्म click to expand contents

selected click to expand contents

नित्य पूजा click to expand contents

तीर्थंकर click to expand contents

पाठ click to expand contents

स्तोत्र click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

loading