जीवतत्त्वप्रदीपिका
सं तीसं पण्णारसं च दस चदुसु वत्थूणं॥344॥
अन्वयार्थ :
पूर्वज्ञान के चौदह भेद हैं, जिनमें से प्रत्येक में क्रम से दश, चौदह, आठ, अठारह, बारह, बारह, सोलह, बीस, तीस, पन्द्रह, दश, दश, दश, दश वस्तु नामक अधिकार है ॥344॥
जीवतत्त्वप्रदीपिका