+ प्रमाण के प्रामाण्य का निर्णय -
तत्प्रामाण्यं स्वत: परश्च ॥13॥
अन्वयार्थ : उस प्रमाण की प्रामाणिकता कहीं स्वत: होती है और कहीं पर से भी होती है।
Meaning : The validity of the valid-knowledge (pramāna) is through self (sva) and through others (para).

  टीका