टीका
+
व्याप्तिकाल में साध्य का नियम -
-
व्याप्तौ तु साध्यं धर्म एव ॥28॥
अन्वयार्थ :
[व्याप्तौ]
व्याप्तिकाल में
[तु]
तो
[धर्मः]
धर्म
[एव]
ही
[साध्यं]
साध्य होता है।
Meaning :
When infallible-concomitance
(vyāpti)
is established, only the attribute
(dharma)
is the object-to-be-proved
(sādhya)
.
टीका