+ आलापपद्धति का अर्थ -
आलापपद्धतिर्वचनरचनाऽनुक्रमेण नयचक्रस्‍योपरि उच्‍यते ॥1॥
अन्वयार्थ : वचनों की रचना के क्रम के अनुसार प्राकृतमय नयचक्र नामक शास्‍त्र के आधार पर से आलापपद्धति को (मैं देवसेनाचार्य) कहता हूँ ।

  मुख्तार 

मुख्तार :

इस आलापपद्धति शास्‍त्र की रचना प्राकृत-नयचक्र ग्रंथ के आधार पर हुई है ।