+ वितर्क का लक्षण -
वितर्क: श्रुतम् ॥43॥
अन्वयार्थ : वितर्क का अर्थ श्रुत है ॥४३॥
Meaning : Vitarka is scriptural knowledge.

  सर्वार्थसिद्धि    राजवार्तिक 

सर्वार्थसिद्धि :

विशेष रूप से तर्कणा करना अर्थात् ऊहा करना वितर्क श्रुतज्ञान कहलाता है।

अब वीचार किसे कहते हैं यह बात अगले सूत्र द्वारा कहते हैं-
राजवार्तिक :

विशेष प्रकार से तर्कणा करना वितर्क है। वितर्क अर्थात् श्रुतज्ञान ।