+
भाववती और क्रियावती शक्तिवाले पदार्थों के नाम
-
भाववन्तौ क्रियावन्तौ द्वावेतौ जीवपुद्गलौ ।
तौ च शेषचतुष्कं च पड़ेते भावसंस्कृताः ॥25॥
अन्वयार्थ :
जीव और पुद्गल ये दो द्रव्य भाववाले भी हैं और क्रियावाले भी हैं । तथा जीव, पुद्गल और शेष चारों द्रव्य भाव सहित हैं ।