
योनिरुदुम्बरयुग्मं प्लक्षन्यग्रोधपिप्पलफलानि ।
त्रसजीवानां तस्मात्तेषां तद्भक्षणे हिंसा ॥72॥
अंजीर ऊमर कठूमर बड़, पीपलीफल त्रसों की ।
योनि सदा ही अत: सेवन, से सदा हिंसा कही ॥७२॥
अन्वयार्थ : [उदुम्बरयुग्मं] ऊमर, कठूमर [प्लक्षन्यग्रोधपिप्पलफलानि] पाकर , बड़ के फल और पीपल वृक्ष के फल [त्रसजीवानां योनि:] त्रस जीवों के उत्पत्ति-स्थान हैं, [तस्मात् तद्भक्षणे] इसलिए उनके भक्षण से [तेषां हिंसा] उनकी हिंसा होती है ।
Meaning : The two Udumbaras and fruits of Pipal, Pakar, and Banyan are birth places of mobile beingsa Therefore Himsa of those creatures is caused by eating them.
टोडरमल