तणुकुठ्ठी कुलभंगं कुणदि जहा मिच्छमप्पणो वि तहा ।
दाणाइसुगुणभंगं गदिभंगं मिच्छमेव हो कठ्ठं ॥48॥
तनुकुठी कुलभङ्गं करोति यथा मिथ्यात्वमात्मनोऽपि तथा ।
दानादिसुगुणभङ्गं गतिभङ्गं मिथ्यात्वमेव अहो कष्टम्॥
अन्वयार्थ : जिस प्रकार शरीर में कोढ़ हो जाने पर, व्यक्ति अपने कुल का हीभंगकर लेता है , उसी प्रकार मिथ्यात्वग्रस्त व्यक्ति अपने आत्मीय कुल को भग्नकर देता है,दान आदि सद्गुणों का भी नाश कर लेता है और सद्गतियों का भी नाशकर लेता है । अहो!मिथ्यात्व कष्टदायी है! ॥48॥