+ देवों की पूजा आदि से आप महान नहीं हैं -
देवागम - नभोयान - चामरादि - विभूतय:
मायाविष्वपि दृश्यन्ते, नातस्त्वमसि नो महान् ॥1॥
अन्वयार्थ : हे भगवन् ! आपके जन्मोत्सव आदि में [देवागम] देवों का आना, केवलज्ञान होने के बाद [नभोयान] आकाश में गमन और [चामरादिविभूतय:] चमर, छत्र आदि समवसरण की विभूतियाँ ये सब [मायाविष्वपि] मायावी इंद्रजालिया आदि जनों में भी [दृश्यन्ते] देखी जाती हैं [अत:] इस कारण भगवन् ! [त्वं] आप [नो] हमारे लिए [महान्] महान / वंद्य [न असि] नहीं हैं ॥१॥

  ज्ञानमती 

ज्ञानमती :


भगवन् ! पंचकल्याणक में तव, देवों का आगमन महान;;केवलज्ञान प्रगट होने पर, नभ में अधर गमन सुखदान;;छत्र, चमर आदिक वैभव सब, मायावी में भी दिखते;;अत: आप हम जैसों द्वारा, पूज्य-वंद्य नहीं हो सकते ॥१॥
आपके जन्म-कल्याणक आदिकों में देवों का आगमन, आप का आकाश मार्ग में गमन एवं समवसरण में चामर, छत्र आदि अनेक विभूतियों का होना आदि यह सब बाह्य वैभव मायावी विद्याधर मस्करी आदिकों में भी पाया जा सकता है अत: हे भगवन् ! इन कारणों से हम लोगों के लिए आप महान नहीं हैं -- स्तुति करने योग्य नहीं हैं ॥१॥