+ पदार्थ को जानते समय ज्ञान में प्रतीति -
घटमहमात्मना वेद्मि ॥8॥
अन्वयार्थ : घट को मैं (आत्मा) अपने (ज्ञान) द्वारा जानता हूँ। यहाँ जैसे ‘घटङ्क पदार्थ रूप कर्म का प्रत्यक्ष होता है। वैसे ही कर्ता-आत्मा,करण-ज्ञान और जानने रूप क्रिया इन तीनों का प्रतीतिरूप प्रत्यक्ष होता है।
Meaning : I know the pitcher (ghata) through own-soul.

  टीका