+ शब्दोच्चारण बिना ही स्वव्यवसायकता -
शब्दानुच्चारणेऽपि स्वस्यानुभवनमर्थवत् ॥10॥
अन्वयार्थ : शब्दों का उच्चारण किये बिना भी अपना अनुभव होता है। जैसे पदार्थों का घट आदि रूप वचन बोले बिना भी उसका ज्ञान होता है।
Meaning : The experience of the self, like the object-of-knowledge, takes place without utterance of words.

  टीका