+ मुख्य प्रत्यक्ष का स्वरूप -
सामग्रीविशेषविश्लेषिताखिलावरणमतीन्द्रियशेषतो मुख्यम् ॥11॥
अन्वयार्थ : सामग्री की विशेषता से विश्लेषित अर्थात् दूर हो गये हैं,समस्त आवरण जिसके ऐसे अतीन्द्रिय और पूर्णरूप से विशद ज्ञान को मुख्य प्रत्यक्ष कहते हैं।
Meaning : When all envelopments (āvarana) are eliminated on the availability of special concomitances, the senseindependent (atīndriya) and completely unambiguous (nirmala, spashta), supreme-direct (mukhya-pratyaksha) knowledge – kevalagyāna – manifests.

  टीका