टीका
+
परोक्ष का लक्षण और निर्णय -
-
परोक्षमितरत् ॥1॥
अन्वयार्थ :
[इतरत्]
(प्रत्यक्ष से)
भिन्न
[परोक्षम्]
परोक्ष है ।
टीका