+ अनुमानाभास -
इदमनुमानाभासम् ॥11॥
अन्वयार्थ : यह अनुमानाभास है (जो आगे कहा जा रहा है)

  टीका 

टीका :

पक्षाभास, हेत्वाभास और दृष्टान्ताभास आदि इस प्रकार अनुमानाभास जानना चाहिए। विशेष : उस अनुमानाभास के अवयवाभासों को बतलाने से ही समुदाय रूप अनुमानाभास का ज्ञान हो जाता है।