+ अवयवों के विपरीत प्रयोग करने पर भी प्रयोगाभास -
तस्मादग्निमान् धूमवान् चायम् ॥49॥
अन्वयार्थ : इसलिए यह अग्नि वाला है और यह भी धूम वाला है।

  टीका 

टीका :

दृष्टान्त के बाद उपनय का प्रयोग करना चाहिए कि उसी तरह यह धूम वाला है और फिर निगमन को बोलना चाहिए, इसी से अग्नि वाला है परन्तु इस सूत्र में उपनय और निगमन विपरीतता से कहे गए हैं। इसलिए यह प्रयोग बालप्रयोगाभास जानना चाहिए।