+ व्यंजनपर्याय : सदृशपर्यायप्रवाह -
पुरिसम्मि पुरिससद्दो जम्माई मरणकालपज्जन्तो ।
तस्स उ बालाईया पन्जवजोया बहुवियप्पा ॥32॥
पुरुषे पुरुषशब्दः जन्मादिमरणकालपर्यन्तः ।
तस्य तु बालादिकाः पर्यवयोगा बहुविकल्पाः ॥32॥
अन्वयार्थ : [जम्माई मरणकालपज्जंतो] जन्म से मरणकाल तक [पुरिसम्मि] पुरुष में [पुरिससद्दो] पुरुष शब्द (का व्यवहार होता है) [तस्स उ] उस (पुरुष) के तो [पज्जवजोगा] पर्याय (के) संयोगों से [बहुवियप्पा] अनेक विकल्प (अंश) होते हैं ।
Meaning : A man is termed as a man from the time of his birth to the time of his death. Boy and youth and other are mere modifications of that same Purusa (man).

  विशेष