अंबरसहिओ वि जई सिज्झइ वीरस्स गब्भचारत्तं ।
पर लिंगे वि य मुत्ती फासुयभोजं च सव्वत्थ ॥14॥
अम्बरसहितः अपि यतिः सिद्ध्यति वीरस्य गर्भचारत्वम् ।
परलिंगेपि च मुक्तिः प्राशुकभोज्यं च सर्वत्र ॥१४॥
अन्वयार्थ : वस्त्रधारण करनेवाला भी मुनि मोक्ष प्राप्त करता है, महावीर मगवान के गर्भ का संचार हुआ था, , जैनमुद्रा के अतिरिक्त अन्य मुद्राओं या वेषों से भी मुक्ति हो सकती है और प्रासुक भोजन सर्वत्र हर किसी के यहाँ कर लेना चाहिए ।