+ उत्तर प्रकृति में सादि आदि बंध के भेद -
उत्तर प्रकृति में सादि / अनादि बंध के भेद

  विशेष 

विशेष :


उत्तर प्रकृति में सादि / अनादि बंध के भेद
सादि अनादि ध्रुव अध्रुव
ज्ञानावरणी (5)
दर्शनावरणी (9)
वेदनीय (2) X
मोहनीय मिथ्यात्व, 16 कषाय, भय, जुगुप्सा
हास्य, शोक, रति, अरति, वेद 3 X X
आयु (4) X X
नाम (67) तैजस, कार्मण, अगुरुलघु, उपघात, निर्माण, वर्ण-चतुष्क
शेष 58 प्रकृतियाँ X X
गोत्र (2) X X
अंतराय (5)
ध्रुव बंधी प्रकृतियाँ कुल 47
अध्रुव बंधी प्रकृतियाँ कुल 73 अप्रतिपक्षी 11 (तीर्थंकर, आहारक-द्विक, परघात, आतप, उद्योत, ४ आयु)
शेष 62 (७३-११)