+ उदय योग्य पाँच काल -
उदय योग्य पाँच काल

  विशेष 

विशेष :


उदय योग्य पाँच काल
विग्रह गति काल पूर्वभव के शरीर को छोड़कर उत्तरभव ग्रहण करने के अर्थ गमन करने में लगने वाला समय (1 से 4 समय)
मिश्र शरीर काल आहार ग्रहण करने से शरीर पर्याप्ति की पूर्णता तक
शरीर पर्याप्ति काल शरीर पर्याप्ति के पश्चात् श्वाच्छोस्वास पर्याप्ति की पूर्णता तक
आनपान पर्याप्ति काल श्वाच्छोस्वास पर्याप्ति के पश्चात् भाषा पर्याप्ति की पूर्णता तक
भाषा पर्याप्ति काल पूर्ण पर्याप्त होने के पश्चात् आयु के अन्त तक