(
(दोहा)
)
जीव चेतना संजुगत, सदा पूरण सब ठौर।
तातें चेतन भावकौ, करता जीव न और ॥२१॥