(
(सोरठा)
)
ज्ञान मिथ्यात न एक, नहि रागादिक ज्ञान महि ।
ज्ञान करम अतिरेक, ज्ञाता सो करता नहीं ॥३४॥