((दोहा))
जो हितभाव सु राग है, अनहितभाव विरोध ।
भ्रामिक भाव विमोह हे, निरमल भाव सु बोध ॥8॥