+
पर्याय के पर्यायवाचक शब्द
-
अपि चांशः पर्यायो भागो हारो विधा प्रकारश्च ।
भेदश्चेदो भंगः शब्दाश्चैकार्थवाचका एते ॥60॥
अन्वयार्थ :
अंश, पर्याय, भाग, हार, विध, प्रकार, भेद, छेद, भंग, ये सब शब्द एक अर्थ के वाचक हैं । सबों का अर्थ पर्याय है ।