+ द्रव्य-लक्षण-उपक्रम -
द्रव्यत्त्वं किन्नाम पृष्टश्चेतीह केनचित्‌ सूरिः ।
प्राह प्रमाणसुनयैरधिगतमिव लक्षणम् तस्य ॥71॥
अन्वयार्थ : किसी ने आचार्य से पूछा कि महाराज ! द्रव्य क्या पदार्थ है ? ऐसा प्रश्न होने पर आचार्य उस द्रव्य का प्रमाण और सुनयों द्वारा अच्छी तरह मनन किया हुआ लक्षण कहने लगे ।