+ शंका -- उत्पादादिक तीनों क्या द्रव्य-रूप / पर्यायरूप / सत् के अंश / असत् रूप अंश हैं? -
ननु चोत्पादादित्रयमंशानामथ किमंशिनो वा स्यात् ।
अपि किं सदंशमात्रं किमथांशमसदस्ति पृथगिति चेत् ॥226॥
अन्वयार्थ : क्या उत्पादादिक तीनों पृथक्-पृथक् ही अंशों के होते हैं ? अथवा अंशी के होते हैं ? या सद्रूप अंशमात्र है ? अथवा असद्रूप अंशमात्र है ?