+ तद्भाव-अतद्भाव और नित्य-अनित्य में क्या भेद है? -
ननु तदतदोर्द्वयोरिह नित्यानित्यत्वयोर्द्वयोरेव ।
को भेदो भवति मिथो लक्षणलक्ष्यैकभेदभिन्नत्वात्‌ ॥311॥
अन्वयार्थ : तत्‌ और अतत्‌ इन दोनों में तथा नित्य और अनित्य इन दोनों में परस्पर क्या भेद है, क्योंकि दोनों का एक ही लक्षण है, और एक ही लक्ष्य है ?