
कर-शिरसि नितम्बे नाभिबिम्बे च कर्णे,
प्रभवति घनघोषाम्भोनिधेर्घोषतुल्य ।
विघटयति कपाट-द्वन्द्वमद्वन्द्वसिद्धा-
स्पद-घटितमघौघ-ध्वंसकोऽयं चतुर्थ ॥49॥
अन्वयार्थ : यह चौथा हाथ के अग्रभाग में, नितम्ब स्थल में, नाभि-प्रदेश में और कानों में उत्पन्न होता है। महान् घोष वाले समुद्र की गर्जनात्मक ध्वनि से समानता रखने वाला होता है। पापों के समूह का विनाशक अद्वैत मुक्ति-धाम में लगे हुए दोनों द्वारों को उद्घाटित कर देता है।