पद्मप्रभमलधारिदेव : संस्कृत
अत्रादाननिक्षेपणसमितिस्वरूपमुक्तम् । अपहृतसंयमिनां संयमज्ञानाद्युपकरणग्रहणविसर्गसमयसमुद्भवसमितिप्रकारोक्तिरियम् । उपेक्षासंयमिनां न पुस्तककमण्डलुप्रभृतयः, अतस्ते परमजिनमुनयः एकान्ततो निस्पृहाः, अतएव बाह्योपकरणनिर्मुक्ताः । अभ्यन्तरोपकरणं निजपरमतत्त्वप्रकाशदक्षं निरुपाधिस्वरूपसहज-ज्ञानमन्तरेण न किमप्युपादेयमस्ति । अपहृतसंयमधराणां परमागमार्थस्य पुनः पुनःप्रत्यभिज्ञानकारणं पुस्तकं ज्ञानोपकरणमिति यावत्, शौचोपकरणं च कायविशुद्धिहेतुः कमण्डलुः, संयमोपकरणहेतुः पिच्छः । एतेषां ग्रहणविसर्गयोः समयसमुद्भवप्रयत्नपरिणाम-विशुद्धिरेव हि आदाननिक्षेपणसमितिरिति निर्दिष्टेति । (कलश--मालिनी) समितिषु समितीयं राजते सोत्तमानां परमजिनमुनीनां संहतौ क्षांतिमैत्री । त्वमपि कुरु मनःपंकेरुहे भव्य नित्यं भवसि हि परमश्रीकामिनीकांतकांतः ॥८७॥ यहाँ आदाननिक्षेपण समिति का स्वरूप कहा है । यह, अपहृत-संयमियों को संयम-ज्ञानादिक के उपकरण लेते-रखते समय उत्पन्न होनेवाली समिति का प्रकार कहा है । उपेक्षा-संयमियों को पुस्तक, कमण्डल आदि नहीं होते; वे परम-जिनमुनि एकान्त (सर्वथा) निस्पृह होते हैं इसीलिये वे बाह्य उपकरण-रहित होते हैं । अभ्यंतर उपकरणभूत, निज परमतत्त्व को प्रकाशित करने में चतुर ऐसा जो निरुपाधि स्वरूप सहज ज्ञान, उसके अतिरिक्त अन्य कुछ उन्हें उपादेय नहीं है । अपहृत-संयमधरों को
(कलश--हरिगीत)
उत्तम परमजिन मुनियों की यह समिति समितियों में शोभती है । उसके संग में क्षांति और मैत्री होते हैं (इस समिति-युक्त मुनि को धीरज / सहनशीलता / क्षमा और मैत्रीभाव होते हैं ) । हे भव्य ! तू भी मन-कमल में सदा वह समिति धारण कर, कि जिससे तू परमश्री रूपी कामिनी का प्रिय कान्त होगा (मुक्तिलक्ष्मी का वरण करेगा) ।
उत्तम परमजिन मुनि के सुखशांति अर मैत्री सहित । आदाननिक्षेपण समिति सब समितियों में शोभती ॥ हे भव्यजन! तुम सदा ही इस समिति को धारण करो । जिससे तुम्हें भी प्राप्त हो प्रियतम परम श्री कामिनी ॥८७॥ |