+ किन-किन स्थानों में परीक्षा करते हैं ? -
आवासयठााणदिसु पडिलेहणवयणगहणणिक्खेवे
सज्झाएगविहारे भिक्खग्गहणे परिच्छंति ॥164॥
अन्वयार्थ : छह आवश्यक क्रिया आदि के कायोत्सर्ग आदि प्रसंगों में, किसी वस्तु को चक्षु इन्द्रिय से देखकर पुन: पिच्छिका से परिमार्जन कर ग्रहण करते हैं या नहीं करते ।